पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में बुधवार को बेलियाघाटा से श्याम बाजार तक पैदल मार्च किया। उनके मुताबिक, बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच सियासी जंग छिड़ी है। मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल पर आरोप लगाया है।
वहीं, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने भी भाजपा पर जमकर प्रहार किया है। ममता ने भाजपा को चेताते हुए कहा, 'आप लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं यहां शांत बैठी हूं। वरना एक सेकेंड में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर और तुम्हारे घरों पर कब्जा कर सकती हूं।'